कोटा : पतंग लूटना मासूम के लिए बना जानलेवा, पटरी पर ट्रेन से टकरा मिली दर्दनाक मौत

By: Ankur Thu, 14 Jan 2021 5:56:41

कोटा : पतंग लूटना मासूम के लिए बना जानलेवा, पटरी पर ट्रेन से टकरा मिली दर्दनाक मौत

आज पूरे देशभर में मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा हैं जिसमें आसमान में सभी तरफ पतंगे दिखाई दे रही हैं। लेकिन इन पतंगों को लूटने के चक्कर में हादसे भी हो रहे हैं। कोटा में मकर संक्रांति पर पतंग लूटने के चक्कर में एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। वह रेल पटरी पर पतंग के पीछे दौड़ रहा था, तभी ट्रैक पर ट्रेन से टकरा गया। हादसे में बच्चे का पैर कट गया। अधिक खून बहने से मौके पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर बच्चे का जूता और पतंग का मांझा पड़ा हुआ था। हादसा माला फाटक के पास दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक पर हुआ।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले करम बैरवा पिता सत्य नारायण की मौत हो गई। वह महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक में रहता था। जहां हादसा हुआ वहां से बच्चे का घर करीब 100 मीटर की दूरी पर है। बच्चे की मौत का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर ट्रैक पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। मृतक करम परिवार का इकलौता बेटा था।

करम के पिता ने बताया, 'हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। कुछ देर पहले ही करम ने चीज खाने के लिए पैसे मांगे थे। रोते हुए उन्होंने कहा कि मुझे क्या पता था कि वह आखिरी बार मुझसे पैसे मांग रहा है। पैसे लेकर वह नजदीक में ही एक दुकान पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। हम लोग अंदर काम में लग गए, तभी उसके ट्रेन से कटने की खबर आ गई। हम लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके जूते और पतंगा का मांझा वहीं बिखरा हुआ था।' परिवार में पिता के अलावा मां संतोष और छोटी बहन हैं।

परिवार ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

इकलौते बेटे की मौत से व्यथित परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने पंचनामा करके शव परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के पिता सत्यनारायण मजदूरी करते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रेल लाइन पर रोज ट्रेन से टकराकर जानवरों की मौत हो रही है। ओवरब्रिज बनने के बाद से इस इलाके से फाटक हटा दिए गए थे। फाटक की जगह लोहे की जाली लगा दी गई। लोगों का कहना है रेल प्रशासन से शिकायत के बाद भी यहां फाटक नहीं लगाए गए। ये बड़ी लाइन है जो बंद नहीं होती। प्रशासन की अनदेखी से इस ट्रैक पर अक्सर हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन किसी ने भी इसके लिए कोई प्रयास नहीं किए।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : ये कैसी निर्दयता, झाड़ियों में मिला बिना कपड़ों के नवजात, नीला पड़ा पूरा शरीर

# राजस्थान के लिए चिंता की खबर, हर शख्स पर 50 हजार रुपए से ज्यादा कर्ज

# उदयपुर : चोरों ने लगाई ज्वेलरी शाॅप में सेंध, 10 किलो चांदी सहित सात लाख की चोरी

# प्रतापगढ़ : बेटे को बचाने आया पिता भी हुआ करंट का शिकार, दोनों की हुई मौत

# टोंक : पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 25 पेटी शराब और 55 किलो गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com